28 C
Lucknow
Saturday, December 21, 2024

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने दिया धरना।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,पवन कुमार राज/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सरकार किसानों के प्रति बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है चीनी मिलों द्वारा अभी तक गन्ना मूल्य का भुगतान न होने से किसान परेशान हैं वहीं जवाहरपुर में गांव में शुगर मिल प्रबंधन समिति ने किसानों की भूमि पर अवैध कब्जा किया है उसे तुरन्त मुक्त करवाया जाए साथ ही विकास खंड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत नटवरग्रंट में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जो किसानों की फसल बर्बाद की गयी है उसका उन्हें तुरंत मुआवजा दिया जाए और सड़क का निर्माण भी कराया जाए वहीं सदर तहसील के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नैपालापुर में भू माफियाओं ने लेखपाल की मिली भगत से कब्जा कर रखा है उसे मुक्त करवाया जाए व सदर तहसील की ग्राम पंचायत क्लार्क में नेशनल हाईवे एन एच 24 पर ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा कर लिया है उसे भी मुक्त करवाया जाए इन प्रमुख मांगों को लेकर धरना दिया वहीं धरना स्थल पर एसडीएम सदर ने तीन मुख्य मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार मिश्रा, जिला महासचिव पवन कुमार, सर्वेश यादव, मो.उमर,श्री केशन,कमला, आदि लोग मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें