सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार शनिवार देर शाम थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय द्वारा एसआई उमराव सिंह,एसआई मुकुट सिंह,एसआई, अस्मित भारती, कांस्टेवल,राहुल देव,राममोहन,जय सिंह,विनोद सिंह,जंगबहुदूर सिंह,श्रीकृष्ण यादव,राहुल कुमार,महिला कांस्टेवल,तनुजा यादव,कविता,आदि ने पिसावां कस्बा से लेकर आरटीआई विद्यालय तथा विभिन्य मार्गो व मुख्य चौराहे पर रूट मार्च निकाला जहां पर अच्छे लोगों के प्रति कानून व्यवस्था के प्रति मनोबल व विश्वास बढ़ा है वहीं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के हौसले पस्त नजर आएंगे इससे लोगों में खौफ बना रहेगा जिससे अपराध पर प्रतिबंध लगेगा थाना प्रभारी की सराहना करते हुए लोगों में काफी खुशी का माहौल बना है वही प्रभारी द्वारा मार्ग पर अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमण करने वालो को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशसित किया तथा दो पहिया वाहनों को चलाते समय हेलमेट इस्तेमाल करने के लिए लोगो को जागरूक किया तथा संदिग्ध वाहन चालकों को थाने भेज कर पूछताछ की