नई दिल्ली, एजेंसी । देश के पीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, अपने दौरे के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सूबे के बिजनौर जिले में पहुंच चुके हैं। और बिजनौर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं।
इस मौके पर उन्होंने अखिलेश सरकार पर तीखी टिप्पणी की है साथ ही साथ पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत में बिजनौर के लोगों का रैली में भारी संख्या में पहुंचने को लेकर धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम स्थल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूपी चुनाव के तहत शुक्रवार को यूपी के दौरे पर हैं। बता दे कि इसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिजनौर कार्यक्रम स्थल पर पहुँच चुके हैं।