28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

पुराने लखनऊ के ठाकुर गंज में कुत्तों का आतंक,नगर निगम बेपरवाह!

लखनऊ- दीपक ठाकुर- NOI। ​इस तस्वीर मे शान्ति से खड़े ये कुत्ते इतने सीधे नहीं है इनकी हरकत से ठाकुरगंज का हर राहगीर परेशां है उनका परेशानी का सबब बस यही है कि ये साहब किसी वाहन को अपने सामने से गुजरने नहीं देते। और जो हिम्मत कर के गुजरता है उन्हें वो अपना शिकार बनाने में ज़रा भी नहीं चूकते आये दिन या ऐसा कहा जाये की हर रोज़ ये आवारा कुत्ते लोगों को काट कर ही चैन की सांस लेते हैं जिससे ठाकुरगंज लाल कालोनी के लोग दहशत के साये में जी रहे हैं । यहाँ के लोगों का कहना है कि इन पशुओं को पकड़ने के लिए नगर निगम से कई बार शिकायत की गई पर इनकी कोई नहीं सुनता । यहाँ सवाल ये है कि आवारा पशुओं को पकड़ने की योजनाएं तो कई बताई जाती है पर उनमें अमल कितना होता है ये आपको हर गली मोहल्ले में दिख ही जाता होगा हमारा ये प्रयास है कि हमारी खबर और लोगों के दर्द को समझते हूँ ज़िम्मेदार विभाग अपनी जिम्मेवारी निभाए और शहर वासियों को इन आवारा पशुओ से निजात दिलाये।।।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें