लखनऊ,NOI। एसपी वेस्ट के दिशा निर्देश पर सीओ बाजारखाला और, इंस्पेक्टर चौक, के साथ ईद और जुलूस के मद्दे नजर पुराने लखनऊ के चौक, अकबरी गेट, बाजारखाला, सहादतगंज और तालकटोरा पर ड्रोन कैमरा से सघन चेकिंग की गयी। यह चेकिंग घरो की छतों और गलियो में कोई प्रतिबंधित संदिग्ध वस्तु होने के संबंध होने में डिजिटल इमेजिंग कराई गयी साथ ही पुराने लखनऊ में रमज़ान के मद्देनजर भी चेकिंग जरूरी थी।
प्रदेश में बढ़ते अपराधों एंव आने वाले त्यौहार व रमजान के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में कानून व्यवस्था पर पैनी नजर रखने के लिए लखनऊ प्रशासन द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ के निर्देश पर 101 मोटरसाइकिल के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया तथा ड्रोम कैमरे के जरिये शहर का जायज़ा लिया गया।