नई दिल्ली, एजेंसी। केरल के तिरुवनन्तपुरम में एक प्रेमी जोड़े ने पुलिस के तीखे सवालों का जवाब कुछ ऐसे दिया कि उनका अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, मोरल पुलिसिंग कर रही महिला पुलिसकर्मी जब जोड़े से थाने चलने के लिए कहने लगे तो प्रेमी ने पूछताछ का विरोध करने के लिए उनकी बातचीत को फेसबुक पर लाइव कर दिया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब प्रेमी जोड़ों को इस तरह के अजीबो-गरीब हालातों से गुजरना पड़ा हो। पर किसी पुलिसकर्मी को प्रेमी जोड़ों के साथ ऐसे करते हुए फेसबुक पर लाइव पहली बार देखा गया है।
फेसबुक पर इस मामले के लाइव होते ही पुलिस के व्यवहार का जोरदार विरोध किया जा रहा है। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक लाइव में देखा गया कि महिलाकर्मी, विष्णु और अर्राथी को थाने चलकर फाइन देने को कहने लगीं। लेकिन विष्णु ने कहा कि हमारा अपराध क्या है, क्या हमने किस किया है या हमे आपने गले लगते हुए पकड़ा है। हमने पार्क में ऐसी कौन सी अश्लील हरकत की है, जिसके लिए हमे थाने चलने पर मजबूर किया जा रहा है।
दोनों से थाने ले जाकर लिया फाइन
दोनों के विरोध करने पर महिला पुलिसकर्मी उन्हें कहने लगीं कि इसका जवाब थाने में चलकर देना। लेकिन जोड़े ने जाने से मना कर दिया। इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने साथ पुरुष पुलिसकर्मियों को वहां बुला लिया और दोनों को थाने ले गए। वहां दोनों से 200 रुपये फाइन लिया गया और छोड़ दिया गया। मामले पर सफाई देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रेमी जोड़े के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद ही उन्हें थाने लाया गया था।