सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी सिधौली के आदेशानुसार चलाए जा रहे पुरूस्कार घोषित, जिला बदर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अटरिया पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया जिसमें तीन अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है बताते चलें कि अवधेश पुत्र सोधे निवासी जमुनीपुर, छोटे लाल पुत्र जगन्नाथ निवासी डेवही डी मजरा नयागांव,हरि पुत्र राधे निवासी दुंन्दपुर थाना अटरिया तीनो अभियुक्त गण काफी समय से मान० न्याय०की अवहेलना कर रहे थे और काफी समय से मान० न्याय० के समक्ष पेश नहीं हो रहे थे मुखबिर की सूचना पर अटरिया इंस्पेक्टर पुष्पराज कुशवाहा, राम कृष्ण सिंह मैं पुलिस बल के साथ घर पर दबिश देकर दोनों अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।अटरिया इंस्पेक्टर पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि तीनो अभियुक्त गण काफी समय से मान०न्याय० की अवहेलना कर रहे थे जो आज गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।