28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने जन सभा कर फूंका चुनावी बिगुल।

सीतापुर -अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव आदर्श नगर पंचायत हरगांव के पर्यटन गृह में धौरहरा लोकसभा के प्रत्याशी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने एक सभा को सम्बोधित करते हुये अपने पक्ष में चुनाव का माहौल बनाया।

कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुणेश त्रिपाठी ने किया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री एवं प्रत्याशी जितिन प्रसाद के अलावा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बनवारी लाल कनौजिया पूर्व उप ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख उदयवीर सिंह, जितेंद्र,सौरभ सक्सेना, ज्ञानी गुरदीप सिंह चीमा, जिला पंचायत सदस्य रशीद खां, प्रधान जमालुद्दीन, जशवंत राज, नगर अध्यक्ष सचिन मिश्रा, संजीत गुप्ता ,सईद खां, रमेश निषाद ,कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विनीत दीक्षित किसान नेता छैल बिहारी मिश्र जिला पंचायत सदस्य महेंद्र अवस्थी के साथ रमेश मिश्र (महान्दपुर वाले) सभासद दानिश नकवी (बोनी) मंचासीन रहे।
संबोधन के दौरान किसान नेता छैल बिहारी मिश्र ने कहा वर्तमान सरकार मुद्दों से भटका कर राष्ट्रवाद का झूठा चोला ओढ़कर जनता को गुमराह कर रही है हमें रोजगार चाहिए, हमें विकास चाहिए, वर्तमान सरकार में युवा बेरोजगार हैं वर्तमान सरकार ने छोटे चुनिंदा किसानों के खाते में चुनावी माहौल में₹2000 भिजवाए हैं

चार वर्षों तक सरकार ने किसानों की कोई सुध नहीं ली सरकार की इस नीति से गरीबों का कोई लाभ नहीं हो रहा है किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है चार वर्षों में किसानों के गन्ना मूल्य में अपेक्षित बढ़ोतरी नहीं हुई ।शौचालय मानक विहीन बनवाय गये जिनकी जांच करने वाला कोई नहीं है । हमारे बीच जितिन प्रसाद जो कि विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं ऐसे नेता हैं वह चुनाव जीतने के समय क्षेत्र में जैसे घूमते थे उसी प्रकार चुनाव हारने के बाद भी गली गली गांव गांव घूमे हैं और सभी के दुख दर्द में शामिल हुये हैं । धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में जितिन प्रसाद के द्वारा जो भी विकास कार्य कराया गया वह किसी से छुपा नहीं है। हम लोगों को भारी मतों से विजयी बनाकर जितिन प्रसाद को लोकसभा में भेजना है।

कांग्रेस नेता रमेश निषाद ने कहा कि वर्ष 2009 के चुनाव में मिले मतों से अधिक मतों के साथ विजय श्री दिलाकर हम सभी को धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के स्वाभिमान की रक्षा करनी है।
जिला पंचायत सदस्य महेंद्र अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि हम किसी के पीछे चलने वालोें में नहीं हैं हम डरपोक व एहसान फरामोश नहीं है डरपोक व एहसान फरामोश व्यक्ति किसी का नहीं होता है मुझे किसी से कोई पैसा नहीं चाहिये यदि हम क्षेत्र में जायेंगे तो जितिन प्रसाद बनकर जायेंगे।
वर्तमान समय में हमारा कोई दल नहीं है केवल हमारा दिल विकास कार्यों से वशीभूत होकर जितिन प्रसाद के साथ है। उन्होंने ने भी जितिन प्रसाद को भारी मतों से जिताने की अपील की।
इसी बीच मंच संचालक पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुणेश त्रिपाठी ने 12 अप्रैल को जितिन प्रसाद के द्वारा जिला अधिकारी लखीमपुर के समक्ष नामांकन किये जाने की सूचना से अवगत कराया। तथा नामांकन के समय भारी संख्या में लखीमपुर पहुंचने की अपील की।
ज्ञानी गुरदीप सिंह चीमा ने अपने संबोधन में कहा इस कार्यकाल के पीछे बीते पांच सालों में जितना विकास हुआ वह किसी के परिचय का मोहताज नहीं है जितिन के चुनाव हार जाने से हम सभी बीसों वर्ष पीछे चले गये । ज्ञानी जी ने भारी मतों से जितिन को जिताकर लोकसभा पहुंचाने की अपील की।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने उपस्थित जनों का आभार जताते हुए कहा कि पिछले दिनों जो भी घटनाक्रम चला वह काफी कष्टकारी रहा। उन्होंने कहा कि मैंने कल्पना भी नहीं की थी कि जैसे जैसे दिन बीतते जायेंगे और हमारे आपके बीच भावनात्मक रिश्ता बन जायेगा।
आप हमारी पूंजी हैं आपसे जो प्रेम व सहयोग हमें मिल रहा है वह नसीब वालों को ही मिलता है मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मैं हमेशा आपके विश्वास पर खरा उतरुं आपका विश्वास मुझसे कभी भी उठने न पाये। मैं इस सभा के मध्य संकल्प लेता हूं कि मैं आपके व्यक्तिगत कार्यों में रुचि लूंगा आपका कोई भी कार्य होगा उस समय आपका भाई आपका बेटा बनकर जितिन प्रसाद आपके साथ खड़ा होगा । जितिन हमेशा धौरहरा का ही जितिन रहेगा । आप सभी ने मेरा इतना मान बढ़ाया आप लोगों की वजह से ही मुझे लखनऊ से चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव हाईकमान ने रखा लेकिन आप लोगों के प्रेम ने मुझे पुन: वापस धौरहरा बुला लिया । इस समय आपका इम्तिहान चल रहा है तीस दिन के बाद जब आप मुझे चुनाव जिताकर दिल्ली भेजेंगे तब मेरा इम्तिहान शुरू होगा। पूरी कोशिश करूंगा कभी भी आपका विश्वास टूटने ना पाए जनता को धोखा देना सबसे बड़ा पाप होता है ऐसे लोग दूर-दराज से आए हैं जो पैसों के बल पर जनता को खरीदना चाहते हैं इस देश पर वही राज करते हैं जिनके साथ जन भावनायें जुड़ी होती है। हम सभी को ऐसे लोगों से बचना है जो क्षेत्र को लूटने आये हैं यह चुनाव क्षेत्र की अस्मिता एवं सम्मान का चुनाव है।
यदि इस चुनाव में जितिन की जीत होती है तो यह जीत आप सभी की होगी । चुनाव जीतने के बाद मैं अपनी पावर आप लोगों को सौंपते हुए अपनी ताकत दिल्ली में दिखाऊंगा। चन्द व्यक्ति पार्टी का संचालन नहीं करेंगे ,ऐसी व्यवस्था बनाऊंगा कि आम कार्यकर्त्ताओं की आवाज बेकार न जाने पाए।
इस कार्यक्रम के दौरान हिंदू मुस्लिम सिख सभी की भागीदारी दिखी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें