एजाज अली, न्यूज़ वन इंडिया
बहराइच। उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व मटेरा विधायक यासर शाह ने बहराइच शहर में नानपारा बस स्टैंड पर एक ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजेर मशीन लगवाई। कोरोना जैसी बीमारी के मद्देनज़र पूर्व कैबिनेट मंत्री व मटेरा विधायक की यह एक अच्छी पहल है। इससे पहले भी शहर में कई जगह लगवा चुके हैं ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजेर मशीन। उनकी इस पहल से लोगों में काफी ख़ुशी दिखाई दी।
बहराइच के झिंगहाघाट पुल स्थित नानपारा बस स्टैंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों,आम जनमानस और वहां कार्यरत कर्मचारियों के महामारी से बचाव के लिए सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने की यह पहल। जिले के कद्दावर नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री व मटेरा विधायक यासर शाह ने ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजेर मशीन लगवाकर लोगों को दी भेंट। जिले के युवा नेता समाजवादी पार्टी अब्दुल जीशान के माध्यम से बसअड्डा प्रबंधक को भेंट कर वहां स्थापित करवाया। वहां उपस्थित सभी लोगो व बसअड्डा समिति के लोगो ने मटेरा विधायक यासर शाह के इस कार्य की सराहना की ओर उनका बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। यह जानकारी जिले के सोशल मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता ने दी।