नई दिल्ली, एजेंसी । उत्तर प्रदेश चुनाव के बीच राजनीतिक दलों में उथल पुथल का माहौल भी बना हुआ है। पार्टियों की नीतियों और टिकट को लेकर कई नेता अब भी नाराज़ है। इससे पार्टियों में चौथे चरण के चुनाव हो जाने के बाद भी इस्तीफे का दौर जारी है। इसी क्रम में बीजेपी के पूर्व विधायक ने पार्टी पर कई आरोप लगाते हुए इस्तीफा सौंप दिया है।
पार्टी में उपेक्षा से परेशान होकर दिया इस्तीफा
गाजीपुर से पूर्व विधायक राजकुमार गौतम ने बीजेपी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। राजकुमार गौतम ने पार्टी के शीर्ष कमान को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इसका कारण पार्टी की नीतियों और उनकी उपेक्षा माना जा रहा है। चर्चा यह भी है कि बीजेपी में आने के बाद टिकट न मिलने से वह नाराज़ है। इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। साथ ही उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही वह सपा के शीर्ष नेताओं से मिलकर इसका ऐलान कर सकते हैं।