28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना को बना डाला लूट घसूट का धंधा  !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय
उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर प्रधानमंत्री आवास योजना को ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी ने बनाया लूट-खसोट का धंधा !
 कुछ ऐसा ही मामला एलिया ब्लॉक के आंबा ग्राम पंचायत मैं देखने को मिला जहां पर ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी ने जमकर लूट-घसूट कर डाला कुछ ऐसा ही आरोप प्रार्थी जगदीश सिंह पुत्र चेतराम ,जय सिंह पुत्र सूरत, श्री राम पुत्र सम्भल ने बताया कि ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद राजपूत एवं ग्राम पंचायत अधिकारी शालिनी ने  10 हजार रुपए न देने जाने पर प्रार्थी गण के आवास कटवा दिए है सेक्रेटरी का  कहना है कि यदि रुपए नहीं दोगे तो आपका आवास नहीं मिल पाएगा तथा अपात्र घोषित कर देंगे ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी द्वारा जिन लोगों को आवास दिए गए हैं । उनके पक्के  पहले से मकान बने हुए हैं जिनमें कुछ नाम इसप्रकार के है सम्मिलित  पत्नी छोटेलाल, शिशुपाल पुत्र हरिप्रसाद, रामपाल पुत्र हरिद्वारी लाल ,जसोदा पत्नी खंजन ,हरिलाल पुत्र महावीर, गीता पत्नी राम सहारे आदि लोगों के पक्के मकान बने हैं फिर भी उनको आवास दिया जा रहा है क्योंकि उन्होंने प्रधान व सेक्रेटरी को प्रति ₹10 हजार रूपये  प्रधानमंत्री आवास में दिए गए हैं अगर आप पास रुपए नहीं है तो आवास भूल जाइए यह कहना ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सालनी का कहना है जब इस प्रकार प्रधानमंत्री आवास में ग्राम पंचायत अधिकारी वह प्रधान मिलकर घोटाला करेंगे तो कैसे मंसा पूरी होगी प्रधानमंत्री की।
 जब इस विषय में न्यूज वन इंडिया की टीम ने खण्ड विकास अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा इसविषय की जानकारी मुझे नही है। आप के द्वारा जानकारी मिली है इस की जाँच करवाये गे।

और आवस्यक कार्यवाही करें गे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें