सीतापुर-अनूप पाण्डेय/उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रिख कोतवाली इलाके में एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने मोटरसाइकिल सवार साले बहनोई को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसा इतना भीषण था का मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। हादसे से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है। आपको बता दे कि मिश्रिख कोतवाली इलाके के तरसावा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने मोटरसाइकिल सवार ब्रजेश कुमार शुक्ला व मन्नू तिवारी को जोरदत ठोकर मार दी। जिससे दोनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे की जानकारी लगते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अभी तक हादसे को अंजाम देने वाले बस चालक का पता नही चल सका है। हादसे को अंजाम देकर बस चालक वाहन छोड़कर मौके से भागने में सफल रहा।