सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर ऑनलाइन ठगी का शिकार बनानेवालों ने एक और नया तरीका अपनाया है ।
जी हाँ आज सीतापुर न्यूज़ वन इंडिया के पत्रकार को 00923105352617 से WhatsApp ऑडियो कॉलिंग करके बताया गया कि आपको कौन बनेगा करोड़पति में लकी ड्रा निकला है आप को लाटरी भेज दी गई है जिसमें आपको 25 लाख रुपए मिलेगे ।आप अपनी लॉटरी का नंबर इस नम्बर पे अपनी बैंक शाखा प्रबंधक को WhatsApp कॉलिंग करके बताना होगा जिसमें आपको शाखा प्रबंधक आपके अकाउंट में 25लाख रुपए जमा करेंगे पत्रकार के सवालों को जवाब देते हुए फर्जी ठग वालों ने एक नंबर भेजा जिसमें कहा गया आप इस नंबर पर 00923039212091 WhatsApp कॉलिंग करिए और अपना बैंक अकाउंट एफसीआई कोड व पूरा पता भेजिए उसने एक फर्जी अकाउंट नंबर वह पता भेजा गया जिसमें अपने आप को बैंक मैनेजर बताते हुए कहा Bank of Baroda में ₹15 हजार सिक्योरिटी जमा कर दीजिए ये कहा अब सवाल यह उठता है फर्जी ऑनलाइन खबरें पत्रकार की बातों को समझने लगे जब पत्रकार ने सवाल किया कि आपको सिक्योरिटी में ₹15 हजार क्यों जमा करें और कहा आपके खाते में ₹1 लाख भी होना चाहिए जो कौन बनेगा करोड़पति का आज बैलेंस आएगा अगर एक लाख के ऊपर नहीं बैलेंस है तो पैसा नहीं जमा हो पाएगा इसके बाद में पत्रकार ने उनको काफी समझाया मेहनत करके पैसा कमाइए ऐसे ठगी वगैरा मत करिए किसी दिन जेल की हवा आप लोगों को खाना पड़ जाएगा इतना सुनते ही WhatsApp कॉलिंग बंद कर दिया और कहा इस नंबर पर दोबारा कॉल मत करना।
इस तरीके से आप लोग जागरूक हो जाना चाहिए ताकि किसी को ये ठग न सके आप की मेहनत की कई इन ठगों के पास न जा सके ।