28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

फिरोजावाद-पांलीथिन के विरूद्ध अभियान चला

पांलीथिन के विरूद्ध अभियान चला

फिरोजावाद-शिकोहाबाद (ब्यूरो)। पालिका द्वारा नगर में पांलीथिन के विरूद्ध अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य एवं खाध निरीक्षक के अनुसार प्रतिबंधित पांलीथिन अभियान पथवारी मंदिर,पालीवाल चौराहा व रेलवे स्टेशन रोड पर चलाया गया। इस अभियान में दस दुकानदारों को प्रतिबंधित पांलीथिन का
प्रयोग करते हुये पाया गया। जिनके चालान मौके पर ही काट दिए गये। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। प्रदूषण को स्वच्छ रखने के लिए दुकानदारों से प्रतिबंधित पांलीथिन का प्रयोग न
करने को कहा गया है। उन्हेांने कहा है कि सफार्इ उपरांत कूड़ा सार्वजनिक स्थान पर न फैंके। सार्वजनिक स्थल पर अतिक्रमण न करें। यदि ऐसा करते कोर्इ पाया जाता है तो उस पर जुर्माना व चालान कर दिया जायेगा। उन्होंने दूकानदारों को बताया है कि प्रतिबंधित पांलीथिन के अधिनियम में चालान काटने पर 5000 रू. जुर्माना व 3 माह का कारावास का प्रावधान है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें