सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना क्षेत्र खैराबाद के आदमखोर कुत्तों का कहर बदस्तूर जारी ,फिर बनाया आदमखोर कुत्तों ने एक मासूम को अपना निवाला,गर्दन पर हैं गहरे जख्म ,आक्रोशित नजर आए परिजन, बच्ची को जिला अस्पताल रेफर किया ,बच्ची को देखने पहुंचे पूर्व चेयरमैन अतीक अंसारी ,थाना क्षेत्र खैराबाद के आदमखोर कुत्तों का कहर बदस्तूर जारी है दिनांक 6 मई को शाम 4:30 बजे थाना क्षेत्र के भाराभारी गांव में 13 साल की पल्लवी पुत्री कमलेश शर्मा अपने घर के पास बाग में अपने साथ के बच्चों के साथ खेल रही थी तभी अचानक चार से पांच आदमखोर कुत्तों ने हमला कर दिया बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुन गांव वाले भी भाग में पहुंच गए लेकिन तब तक पल्लवी बुरी तरह से जख्मी हो चुकी थी 100 डायल पर पुलिस को सूचना दी तथा मौके पर पुलिस पहुंचकर कुत्तों को ढूंढने की कोशिश की लेकिन आदमखोर कुत्ते रफूचक्कर हो चुके थे इधर पल्लवी को उसके घर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसकी मरहम पट्टी कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया इसी बीच घटना की खबर खैराबाद चेयरमैन के छोटे भाई पूर्व चेयरमैन अतीक अहमद अंसारी को मिली तो वह पल्लवी को देखने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे कथा पल्लवी के परिवार वालों को धैर्य रखने को कहा इसकी सूचना खैराबाद थाने में लिखित लिखित तहरीर के रूप में भी दी गई है