नई दिल्ली, एजेंसी। मध्य प्रदेश के गुना जिले में पंचायत की फरमान का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पंचायत ने एक 5 साल की बच्ची की शादी 8 साल के बच्चे से कराने का फरमान सुना डाला। मामला गुना जिले के गांव तारपुर का है। पंचायत ने बच्ची के परिवार वालों से कहा कि अगर वो सामाजिक बहिष्कार से बचना चाहते हैं तो अपनी बेटी की शादी कर दें।
दरअसल तीन साल पहले की घटना पर पंचायत ने परिवार को ये फरमान सुनाया। तीन साल पहले जगदीश बंजारा ने अपने खेत में फसल चर रहे बछड़े को पत्थर मार दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद पंचायत ने जगदीश के परिवारवालों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया था।
ये भी पढ़ें- गांव के 10 जोड़ों ने किया प्रेम विवाह तो पंचायत ने सुना दिया अनोखा फरमान, पढ़िए
इसी मामले में बुधवार को फिर से गांव में महापंचायत रखी गई और जगदीश को 5 साल की बेटी की शादी 8 साल के बच्चे के साथ करवाने का फरमान दे डाला। इसके अलावा कहा गया कि दहेज में 1 लाख रुपए देने के बाद ही परिवार को दोबारा समाज में शामिल किया जाएगा। इस मामले में बच्ची की मां ने जिला मुख्यालय के अधिकारियों से शादी रुकवाने की गुहार लगाई है। अधिकारियों ने जांच करने के लिए गांव में एक टीम भेज दी है।