28 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

बलिया के दौरे पर अखिलेश यादव, 6 जनसभाओं को करेंगे संबोधित!

नई दिल्ली, एजेंसी । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के 5 चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं, जिसके तहत सभी दल अन्य चरणों के चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार 2 मार्च को सूबे के बलिया जिले के दौरे पर जायेंगे। जहाँ अखिलेश यादव चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

पहली जनसभा:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब छठे और सातवें चरण का चुनाव बाकी है। जिसके तहत सभी दल चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुवार प्रदेश के बलिया जिले के दौरे पर हैं। अपने दौरे के तहत अखिलेश यादव 6 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव की पहली जनसभा बेलथरा रोड में 11.35 बजे आयोजित की गयी है।

दूसरी जनसभा:

अखिलेश यादव की दूसरी जनसभा सिकंदरपुर में 12.30 बजे आयोजित की जाएगी।

तीसरी जनसभा:

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की तीसरी जनसभा बांसडीह में 1.15 बजे आयोजित की जाएगी।

चौथी जनसभा:

अखिलेश यादव की चौथी जनसभा बैरिया में 2.00 बजे आयोजित की गयी है।

पांचवीं जनसभा:

बलिया में अखिलेश यादव की पांचवीं जनसभा बलिया नगर में 2.45 बजे आयोजित की जाएगी।

छठी जनसभा:

अखिलेश यादव की छठी जनसभा फेफना-रसड़ा में 3.30 बजे आयोजित की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें