28 C
Lucknow
Tuesday, January 14, 2025

बसपा को झटका, MLC बने रहेंगे नसीमुद्दीन सिद्दीकी



लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। बसपा छोड़कर नया मोर्चा वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ विधान परिषद में बसपा द्वारा लगाई गई याचिका खारिज कर दी गई है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी अब एमएलसी बने रहेंगे। बसपा ने लगाई थी याचिका
-बसपा ने विधान परिषद में नसीमुद्दीन सिद्दीकी को हटाए जाने की मांग की थी। लेकिन विधान परिषद के सभापति ने फैसला नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पक्ष में सुनाया है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी अब विधान परिषद के सदस्य बने रहेंगे।
मायावती पर लगाया था वसूली का आरोप
-नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती की ऑडियो क्लिप वायरल करते हुए उनपर वसूली का आरोप लागाया था।
-10 मई, 2017 को बसपा के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे अफजल सिद्दीकी को मायावती ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर मायावती ने पार्टी से बाहर निकाल दिया था।
जनवरी 2021 में खत्म होगा कार्यकाल

-नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कार्यकाल 30 जनवरी, 2021 को खत्म हो रहा है। 10 मई, 2017 को मायावती से अलग होने के बाद से ही उन्होंने अपना अलग मोर्चा बनाने की बात कही थी। जिसके बाद बसपा के कई बडे़ चेहरे भी उनके साथ शामिल हो गए थे।

-बसपा ने उनके बेटे अफजल सिद्दीकी को भी पार्टी ने निष्काषित कर दिया था। बसपा के नेशनल जनरल सेक्रेटरी सतीश चंद्र मिश्रा ने नसीमुद्दीन पर टिकट देने के बदले पैसा लेने, अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था।
मायावती के थे खास
-नसीमुद्दीन कभी बसपा सुप्रीमो के सबसे खास व बसपा के प्रमुख सिपहसालार थे। बुंदेलखंड के बांदा जिले के एक छोटे से गांव गिरवा के रहने वाले नसीमुद्दीन का परिवार राजनीति से दूर था। कोई सियासी पहचान नहीं होने के बाद भी अपने भाई की बदौलत राजनीति में आने वाले नसीमुद्दीन ने एक समय यूपी की सियासत में अपना दायरा बेहद बड़ा कर लिया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें