28 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

बसों के किराये पर सभी महिलाओ को मिलेगी आधी छूट!

 

लखनऊ, कोमल । CM अखिलेश यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी फिर से बनने पर परिवहन निगम की बसो में महिलाओं का किराया आधा कर दिया जायेगा । बता दे कि मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि समाजवादी पेंशन योजना 500 से बढ़ा कर अब 1000 रुपये कर दिए जायेगे और पीएम मोदी तो केवल मन की बात करते है, काम की नहीं। लेकिन हम काम की बात करते है बीजेपी सिर्फ लोगो को धोखा देने का काम नहीं करते है ।

बताते चले कि सीएम ने बुधवार को बहराइज व गोंडा में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया । सीएम अखिलेश यादव ने बिजली के मामले में मोदी पर बढ़ा ही तीखा कड़वा सच बोला, कि गंगा मैया की कसम खाकर कहता हूँ कि पीएम मोदी बताये कि काशी में 24 घण्टे बिजली मिल रही है या नहीं ।

मोदी मन की बात करते है और हम काम की बात- अखिलेश:

दरअसल, जब भाजपा वाले बोलते है तो दिल खोल के बोलते है और जहर ही उगलते है। ये शमशान और कब्रिस्तान की बात करते है लेकिन हाँ आप लोग इनके कहने में मत आना और आप को सावधान रहने की जरूरत है यही नहीं, पीएम की विदेशी यात्राओं पर बरसते हुए कहा कि वह सभी देशों में घूम आए है, लेकिन वहां से क्या लाए, यह कभी उन्होंने बताया? और उन्होंने कहा कि वह मन की बात करते है और हम काम की बात ।

बहुजन समाजवादी पार्टी की मायावती निशाना साधते हुए कहा, कि बुआजी बिना पैसा लिए टिकट नहीं देती है। अपने उम्मीदवार से नोट भी बदलवा लेती है कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा ये दो युवाओं का गठबंधन है । कांग्रेस का हाथ हैडिल पर लग गया है । साईकिल की रफ़्तार और तेज हो गयी है।

तभी बता दे कि बहराइच के गेंदघर मैदान में सभा के मंच से जब वह उतर रहे थे तो सीएम को देखने के लिए वह काफी भीड़ लग गयी जिसके कारण पदाधिकारियो का मंच ही टूट गया। बताया जा रहा है कि जिसमे दो कार्यकर्ता भी घायल हो गए है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें