एसपी आवास के बगल सीके लान में एक युवक का गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है।
दरगाह थाना क्षेत्र में शहर के मोहल्ला सलारगंज निवासी 30 वर्षीय रवि प्रकाश सिंह पुत्र चंद्रा सिंह एसपी आवास के बगल स्थित सीके मैरिज लॉन में घायल अवस्था में पड़े थे। धारदार हथियार से गला काटकर उनकी हत्या की कोशिश की गई थी । खून से लथपथ पड़े रवि को घायल अवस्था में देख कर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
सीओ रिसिया शंकर सिंह ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 9:15 बजे सूचना मिली कि सीके मैरिज लान में घायल अवस्था में एक युवक पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया है। घायल के साथ पुलिस भी भेजी गई है। घायल के परिवार वाले कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। परिवार वालों से घटना की जानकारी ली जा रही है, जैसे पता चलेगा बताया जाएगा।
रिपोर्ट –