जितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
रुपैडिहा थानाक्षेत्र अन्तर्गत कलीमुन पत्नी ननकऊ निवासी निधिनगर पोखऱ थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के तहरीर सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0009/2020 धारा 279/304ए भादवि0 में नामित महिन्द्र टैक्टर चालक सियाराम पुत्र पतीराम निवासी पचपकडी भट्टा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को आज दिनांक 09.01.2020 को उ0नि0 श्री उपेन्द्र कुमार सिंह मय हमराही आरक्षी उदय प्रताप सिंह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर रंजीतबोझा से रुपईडीहा आने वाले मार्ग पर एक्सीडेन्ड में प्रयुक्त टैक्टर महिन्द्र लाल रंग के साथ समय करीब 11.20 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया.