28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

बहराइच: 210 लीटर कच्ची शराब बरामद

​बहराइच, NOI। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभय के निर्देश पर आबकारी विभाग के निरीक्षक क्षेत्र-2 नानपारा सुबोध कुमार के नेतृत्व में थाना मोतीपुर एवं खैरीघाट क्षेत्रान्तर्गत की गयी छापेमारी की कार्यवाही के दौरान 210 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा 2070 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया। 

 यह जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप मिश्रा ने बताया कि बुद्धवार को विभाग की ओर से की गयी छापेमारी की कार्यवाही के दौरान थाना मोतीपुर अन्तर्गत मटेही बनकटी में अवैध शराब का अड्डा पकड़ा गया है। श्री मिश्रा ने बताया कि पकड़े गये शराब के अवैध अड्डे से 180 लीटर कच्ची शराब तथा लगभग 2000 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। बरामद हुए लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। जबकि अभियुक्त लालबाबू पुत्र अहादुर तथा बिरजा पुत्र मगन निवासी सलारपुर मटेही थाना मोतीपुर फरार रहे। इस सम्बन्ध में 01 अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि इसी प्रकार थाना खैरीघाट अन्तर्गत कोठारा डिहवा बकैना में की गयी छापेमारी की कार्यवाही के दौरान 30 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई तथा 70 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। बरामद हुए लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। इस छापेमारी की कार्यवाही के दौरान 05 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। श्री मिश्रा ने बताया कि जिले के सभी आबकारी निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि अपने-अपने क्षेत्रनान्तर्गत प्रभावी ढंग से प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें