बहराइच,NOI:बहराइच जनपद जिलाधिकारी ने ली सलामी उलटे राष्ट्रीय ध्वज के साथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर बहराईच डीएम अभय ने किया राष्ट्रीय ध्वज का अपमान,उल्टे ध्वज के साथ ली सलामी गणतंत्र दिवस की परेड में। बहराईच के पुलिस लाइन के ग्राउंड में धूम धाम के साथ मनाया गया 26 जनवरी के अन्तर्गत होने वाले तमाम कार्यक्रमों की श्रंखला में स्थानीय पुलिस लाइन स्टेडियम में आयोजित होनी वाली ऐतिहासिक परेड में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिले के जिलाधिकारी अभय द्वारा उल्टे लगे राष्ट्रीय ध्वज के साथ परेड की सलामी लेकर जन मानस को अचम्भित कर दिया है।वैसे तो अपनी कार्य शैली से हमेशा से चर्चा में रहने वाले जिलाधिकारी अभय की इस चूक ने ये साबित कर दिया है कि वह अपने कर्तव्यों और कार्यों के प्रति कितना सजग रहते हैं।परेड के दौरान उल्टा तिरंगा लगा गाड़ी से डीएम ने निरीक्षण कर अपनी तानाशाही के घमंड में तिरंगे का घोर अपमान कर डाला ।