28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

बारिश शुरू होते ही गांव में फैला कीचड़ , नाली युक्त सड़को पर ग्रामीण निकलने में मजबूर।

सीतापुर – अनूप पाण्डेय,अमरेन्द्र ओम कश्यप /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के ब्लाक पहला की ग्राम पंचायत चुनका के नवाबपुर गांव में बारिश के चलते मुख्य रास्तो पर नालियों से निकलने वाले गन्दे पानी से जल भराव होने के कारण ग्रामीणों को अपने अपने घरो से भी निकलने में हो रही काफ़ी परेशानियां ।

और गांव में भरी गन्दगी से नालियां भी पटी हुई है।जिससे सभी ग्रामीणों में विकास कार्यों को लेकर रोष व्याप्त है। और ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारी भी गांव में फैली गंदगी पर ध्यान ही नही दे रहे हैं।इस लिए कुछ ग्राम वासियों को मजबूरन मीडिया के माध्यम से यह कदम उठाना पड़ा। ताकि सभी ग्रामीणों को गांव में फैली गन्दगी से छुटकारा मिल जाये। और वही पर मौजूद कुछ ग्रमीणों ने मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज को सरकारी कर्मचारियों तक पहुचाने के लिए अपने गांव की समस्या को रखा। और अपने गांव में साफ सफाई व विकास कार्यो को शुरू करवाने की मांग रखी ।मीडिया को सूचना देते हुए जुबेर मन्सूरी , मोहम्मद आरिफ , अहमद मंसूरी , मोहम्मद वसीम , मोहम्मद इरफान, सादिक अली ,मोहम्मद अलीम ,राम लखन, प्रेम कुमार, संजय कुमार, जियाउल हक, अनीस अहमद , मोहम्मद हारून आदि लोगो के माध्यम से उपरोक्त जानकारी प्राप्त हुई।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें