बहराइच, हनुमंत शरण पाठक। बहराइच में आयोजित एक विशाल व्यापारिक सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करने केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र आये। उन्होंने यूपी की सत्ता में काबिज समाजवादी पार्टी में चल रही पिता पुत्र के बीच अंतर्कलह के सवाल पर कहा समाजवादी पार्टी टूट रही है, इसका हमें गहरा दुःख है। समाजवादी पार्टी का टूटना स्वस्थ लोकतन्त्र के लिए अच्छा नहीं। हमारी शुभकामना है की पार्टी फिर से एक होकर चुनाव लड़े ये प्रदेश लिए भी ठीक है और जनता के लिए भी। वहीं आगामी चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी में सीएम के दारोमदार की तर्ज पर कौन सा चेहरा सामने होगा इस रहस्यमयी सवाल के जवाब में मुस्कुराहट भरे अंदाज में केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने मीडिया के कैमरे पर कहा की कोई भी हो लेकिन भाजपा का ही होगा। यूपी में मुख्यमंत्री कुछ इस तरह बहराइच जिले में आये केंद्रीय मंत्री ने अपनी राय जाहिर की।