लखनऊ- NOI । चुनाव की तारीख आ जाने से सभी पार्टियां सतर्क हो गई है, और अपनी अपनी रणनीति बनाने लगी है, इसी सिलसिले में बीजो ने भी कल कुछ बड़े फैसले लिए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को भाजपा के कोर ग्रुप और प्रदेश प्रवक्ताओं की घोषणा की। उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव के मुताबिक, पार्टी ने मनीष शुक्ला, शलभ मणि, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. चन्द्रमोहन, अनिला सिंह और राकेश त्रिपाठी को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है। राजनाथ सिंह, ओम प्रकाश माथुर, शिव प्रकाश, कलराज मिश्र, केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, अरूण सिंह, डॉ. महेन्द्र सिंह, सुनील बंसल, ओम प्रकाश सिंह, विनय कटियार, रमापति राम त्रिपाठी, सूर्यप्रताप शाही, डॉ. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी, सुरेश खन्ना, सुनील ओझा, वीरेन्द्र खटिक, रमेश विधूरी, रामेश्वर चौरसिया, स्वतंत्रदेव सिंह, सलिल विश्नोई, रमाशंकर कठेरिया, स्वामी प्रसाद मौर्य, रीता बहुगुणा जोशी, ब्रजेश पाठक और स्वाती सिंह को भाजपा उत्तर प्रदेश की कोर ग्रुप का सदस्य बनाया गया है।
वही अगर बात मीडिया की कि जाये तो मीडिया कमेटी में मनीष दीक्षित को प्रदेश मीडिया सम्पर्क प्रमुख, तरूण कान्त त्रिपाठी तथा नवीन श्रीवास्तव को सह सम्पर्क प्रमुख, आलोक अवस्थी, समीर सिंह तथा हिमाशु दूबे को प्रदेश का सहमीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त मीडिया पैनल में नरेन्द्र सिंह राणा, चन्द्र भूषण पाण्डेय, दिलीप श्रीवास्तव, डॉ. दिप्ती भारद्वाज , संजीव सिंह पुष्कर मिश्रा , बृजलाल कोरी , मुशी लाल गौतम , देवेश कोरी , राघवेन्द्र सिंह , भुवन भूषण कमल , मोहसिन रज्जा शशांक शेखर पाण्डेय , डॉ.वी.के. गोस्वामी , रूप चौधरी सहित 15 सदस्यीय मीडिया पैनल नियुक्त किया है।