बहराइच,शहबाज़ अहमद-NOI:बहराइच जनपद के आंगनबाड़ी केंन्द्रो की हालत बद से बद्तर होती चली जा रही है औऱ प्रशासन का ध्यान इस ओर बिल्कुल भी नही जा रहा है। इसी कड़ी में थाना विशेश्वरगंज अन्तर्गत ग्राम हंसरामपुर्वा में आंगनबाड़ी केंद्र ने तबेले का रूप अख्तियार कर लिया है। आंगनबाड़ी केंद्र के शौचालय में गोबर से निर्मित कंडे भरे पड़े है।