सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI– उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में आज ग्राम विकास अधिकारी एसोसियन संघ शाखा गोंदलामऊ जनपद सीतापुर की बैठक विकासखंड परिसर गोंदलामऊ में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष पवन कुमार तिवारी द्वारा की गई बैठक में शत प्रतिशत उपस्थित रहे बैठक में अध्यक्ष की अनुमति से निम्नलिखित कार्यवाही की गई गत कार्यवाही पढ़ कर सुनाई गई जिसकी सर्व सम्मानित से पुष्टि की गई सदस्यता शुल्क विचार कर अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि सभी सदस्य वार्षिक सदस्यता शुल्क ₹1000 वार्षिक आज बैठक में जमा कर दें अध्यक्ष की मंशा अनुसार बैठक में उपस्थिति देवेंद्र प्रताप वर्मा द्वारा ₹1000 मोहम्द उसमान द्वारा ₹1000 मुनेंद्र पाल सिंह द्वारा ₹1000 उमेश कुमार सिंह द्वारा विनीता वर्मा द्वारा ₹1000 आलोक कुमार सिंह द्वारा ₹1000 स्वयं अध्यक्ष पवन कुमार तिवारी ने ₹1000 कुल 7 सदस्यों द्वारा टोटल कुल राशि जिलाध्यक्ष सीतापुर के संगठन के खाते में डाल दी गई तथा पुरानी संगठन की समय पूर्ण होने के फल स्वरूप उसे भंग कर नवीन कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा जिसको लेकर सर्वसम्मति से पास किया गया श्री आलोक कुमार द्वारा प्रस्तावित किया गया की कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव की आवश्यकता नहीं है सर्वसम्मति से गठन कर लिया जाए उसके द्वारा प्रस्ताव सभी ने समर्थन किया उक्त विचार विमर्श कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया अध्यक्ष पवन कुमार तिवारी. मंत्री मोहम्मद उस्मान. अध्यक्ष उमेश कुमार. कोषाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह. संगठन मंत्री विनीता वर्मा . जिला प्रतिनिधि सुरेंद्र पाल सिंह संरक्षक देवेंद्र प्रताप वर्मा नव चयनित पदाधिकारियों द्वारा सदस्यों को सहयोग देने का पूर्ण आश्वासन दिया गया ।