28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

भरभरा कर गिरा शौचालय बाल- बाल बचा लाभार्थी , शौचालय नही बन रहे मौत का कुआ।

सीतापुर -अनूप पाण्डेय /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकास खण्ड पिसावां क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन तहत बन रहे शौचालय में खुले आम उड़ाई जा रही दज्जिया शौचालय निर्माण नही मौत का कुआँ बना रहे ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है । मगर यह कोई नई बात नही है क्यों की लगा तार चर्चा में रहने वाले ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत में लगातार घोटाले सामने आते रहते है जुम्मेदार अधिकारी मौन रहते है दो दिन पहले शौचालय का निर्माण हुआ था लाभार्थी ने शौचालय के तराई करने पानी डालते ही भरभरा कर गिर गया ।
आप को बताते चले मंगलवार को महम्मदपुर पुर गांव निवासी शंकर लाल की पत्नी मानक विहीन शौचालय की पानी से तराई कर रही थी उसी समय अचानक शौचालय भरभराकर गिर गया उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय का निर्माण कराया गया था वही ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय में घटिया सामग्री होने के कारण शौचालय गिरा है शौचालय में पीला ईट बालू अधिक प्रयोग करने से ये शौचालय गिरा है मगर सोचने वाली बात है की अगर कोई आस पड़ोस में बैठा होता तो दुर्घटना भी हो सकती थी ग्रामीणों का कहना है की प्रधान ऐसे ही लगातार घोटाले करते आ रहे है अगर कोई शिकायत या किसी पत्रकार ने खबर प्रकासित किया तो उसे फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी देता है कुछ दिन पूर्व में एक समाचार पत्र में खबर प्रकासित किया था उसे फर्जी तौर पे s c एक्ट की धारा में मुकदमा पिसावां में दर्ज करा दिया था तभी से लगातार अपनी दबंगई पे उतारू है ब्लाक के अधिकारी के सह पे ये लगता घोटाले करते आये है ।
बाइट-लाभार्थी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें