लखनऊ,NOI: बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा के जारी किये गए घोषणा पत्र पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को घोषणा पत्र जारी करने का नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश की जनता से वादा खिलाफ की है, भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दौरान किये गए वादे अभी तक नहीं पूरे किये हैं। केंद्र के प्रलोभन भरे वादे आज तक अधूरे हैं, फ्री सरकारी मकान देने का वादा भी झूठा निकल गया।
मायावती ने राजधानी में एक प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कालाधन 100 दिन में लाने का वादा किया था, वो भी पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा भाजपा ने अपने किये गए वादों का एक चौथाई भी पूरा नहीं किया।
मायावती ने कहा कि भाजपा ने नाटकबाजी करने में कोई कसार नहीं छोड़ी है। वहीँ केंद्र सरकार की लागू की गई नोटबंदी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी से 90 प्रतिशत लोग परेशां हुए हैं और अभी तक लोग इससे उभर नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा भाजपा का घोषणा पत्र लोगों की आँखों में धूल झोकने के बराबर है, जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी।
भाजपा पर जोरदार हमला करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा पिछड़े वर्ग का आरक्षण खत्म कर देगी। उन्होंने कहा कि यूपी के दयाशंकर कांड को भुला नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे घोषणा पत्र रद्दी की टोकरी में डाले जाते हैं।
वहीँ प्रदेश की मौजूद सपा सरकार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में 500 से ज्यादा कांडों को लोग भूलने वाले नहीं हैं। अल्पसंख्यकों का बुरा हाल है। सपा के घोषणा पत्र को भी मायावती ने हवा हवाई कहा। उन्होंने कहा भजपा और सपा दोनों किसी काम के नहीं हैं।
मायावती ने कहा बसपा 1 फ़रवरी से रैलियां शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि बसपा बाकी दलों की तरह घोषणा पत्र नहीं जारी करेगी बल्कि काम करके दिखाएगी। बसपा केवल काम करने में विश्वास करती है।