बक्सर। भारतीय जनता पार्टी भाइयों के बीच दीवार खड़ी करने की बात करती है। यही पार्टी है जो हिन्दू की पार्टी कहकर एक धर्म से दूसरे धर्म के लोगों को लड़ाती है। बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टी एन चौबे ने सोमवार को ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को जाति एवं धर्म के नाम पर समाज को जो बांटने की बात कही है वह बेबुनियाद है।
श्री चौबे ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में करारी हार होने वाली है। इससे घबराकर भाजपा के सारे नेता अपनी मर्यादा को लांघ कर अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं। प्रेस को जारी बयान में श्री चौबे ने कहा है कि कांग्रेसी नेता कहे जाने वाले शहजाद पूनेवाले पर प्रधानमंत्री ने जो टिप्पणी की है उससे लगता है कि भाजपा के इशारे पर ही शहजाद पूनेवाला कांग्रेस के विरोध में बोल रहे हैं। श्री चौबे ने कहा है कि गुजरात की जनता भाजपा की नीतियों को समझ गई है और विधानसभा चुनाव में उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी।