सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की पुण्य तिथि पर नगर पंचायत हरगांव के सभागार में अटल काव्यांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री उदित बाजपेई ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की यादगार में कहा कि……..
सब को जागृत किया खुद एक सफर हो गये भाजपा का अटल एक स्वर हो गये छोड़ कर इतने खुशहाल परिवार को काल के भाल पर लिख अमर हो गये।
अटल जी की यादगार में आयोजित काव्यांजलि सभा में स्थानीय कवि विष्णु कुमार मिश्र उमाशंकर शुक्ला अनुपम ने काव्य पाठ किया।
इस अवसर पर मुख्य रुप से भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र शुक्ला मंडल उपाध्यक्ष श्री गोपाल शास्त्री मंडल महामंत्री संजय दीक्षित राकेश अवस्थी विजय मिश्र राम मोहन जोशी भाजपा जिला प्रतिनिधि सुनील मिश्रा बब्बू सहित भाजपा के पदाधिकारी/ कार्यकर्ताओं के साथ साथ समाज का अधिकांश प्रबुद्धजन इस अटल काव्यांजलि सभा में मौजूद रहा।