सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के (पिसावां) महोली कस्बे में स्थित बाबा बैजनाथ धाम के सौंदर्यीकरण में शासन द्वारा स्वीकृत की गई भारी-भरकम राशि के बावजूद ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है|शुरूकिए गए निर्माण कार्य में बनवाया जा रहा चबूतरा जिसकी शुरुआत ही मानक विहीन आधार के निर्माण पर की जा रही है| सूत्रों के अनुसार इस निर्माणाधीन कार्य में अधिशासी अधिकारी के द्वारा फटकार लगा कर इस्टीमेट के आधार पर कार्य कराए जाने की हिदायत दी गई,जिस के बावजूद पुरानी ईंट पर मानक विहीन घटिया सामग्री तथा पीला ईंट की जोड़ाई करवाकर मंदिर जैसे पवित्र स्थल के सौंदर्यीकरण में भी धांधली की जा रही है| नगर में दो करोड़ की लागत से इसी ठेकेदार के द्वारा बनवाई जा रही गौशाला का घटिया निर्माण चारों ओर जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है|परंतु शासन और प्रशासन के द्वारा आंख मूंदकर एक बार फिर इसी ठेकेदार को धर्मालयो के कार्यों का ठेका दे कर बंदरबांट तथा धांधली करने का पूरा मौका फिर दे दिया गया है| देखना यह है इस मामले में सरकार क्या संज्ञान लेती है यह तो समय ही बताएगा आस्था के केंद्रों में घटिया निर्माण से नगर तथा क्षेत्र के लोगों में सरकार तथा प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है|