मण्डलायुक्त ने दीनदयाल उपाध्याय प्रदेशिक सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया……..
कानपुर : (स्टेट ब्यूरो)NOI :- स्थानीय ग्रीन पार्क स्टेडियम में मण्डलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने आज 18 मंडल की पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदेशिक सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, शुभारंभ के पश्चात उन्होंने सभी 18 टीमों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पूरी इमानदारी के साथ अपना नेचुरल गेम खेलें उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर हौसला अफजाई किया,इसके अलावा मण्डलायुक्त ने फिजियोथेरेपी सेंटर का भी उदघाटन किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त,अपर जिलाधिकारी नगर आदि खेल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।