मतदाता जागरूकता के लिये नेहरू युवा केन्द्र ने आयोजित किया युवा सम्मेलन…….बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI :- देश में शुरू हुई चुनावी बेला को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिये शासन स्तर पर चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में जिला युवा कल्याण केंद्र/ नेहरू युवा केन्द्र की ओर से मतदाता जागरूकता की दिशा में किये जा रहे प्रयास के तहत स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर माध्वपुरी में एक जिला युवा सम्मेलन का आयोजन जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में जिला विकास अधिकारी राजेश मिश्रा और विशिष्ट अतिथि आयुर्वेद क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार पाण्डे गुलशन उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर मार्ल्यापण और दीप प्रज्वलन कर किया , मुख्य अतिथि ने ग्रामीण युवाओं को सम्बोधित करते हुए आगामी लोक सभा चुनाव में अपने क्षेत्र के मतदाताओ को अधिक से अधिक जागरूक करने का आवाहन किया तथा उपस्थित सभी युवाओं को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई ।विशिष्ट अतिथि डॉ गुलशन ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी युवा अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने का काम करें और एक स्वस्थ मतदाता व स्वस्थ लोक तन्त्र का निर्माण करें, उन्होंने कहा कि इस दिशा में पहल करने की आवश्यकता है। जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह ने सभी युवाओं को अपनी युवा शक्ति का प्रयोग करते हुए समूचे जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने का आवाहन किया।कार्यक्रम का संचालन गिरीश कुमार पाण्डेय ने किया। मौके पर ग्रामीण युवाओं में खेल की प्रतिस्पर्धा को निखारने के लिए नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा खेल सामग्री का वितरण किया गया । लोगो को जागरूक करने के लिए ग्रामीण युवाओं के द्वारा एक मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गयाएवं गिरीश कुमार पाण्डे ने एक मतदाता जागरूकता गीत और स्वागत गीत प्रस्तुत किया सन्तोष निषाद ने बंशुरी वादन कर सभी का मन मोह लिया इस अवसर पर गौतम कुमार, आदर्श मिश्रा,शिवेंद्र शुक्ला, उपमन्यु सिंह, मनोज, लेखाकर इन्द्रशेन चौधरी ,सरोज, अनिल वर्मा ,नीलम कुमारी, नवल किशोर आदि मौजूद रहे।