28 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

मतदान कर निकले मुलायम,चुनाव के बाद जमकर बोले!

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों का तीसरा दौर शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश के मतदाता अपना वोट डालने के लिए अपने घरों से निकल रहे है और बढ़-चढ़ कर मतदान कर रहे है। सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी अपने गृहनगर सैफई में मतदान करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक बड़ा बयान दिया है।

अकेले बनेगी समाजवादी पार्टी की सरकार :

सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपना वोट डालने के लिए परिवार संग सैफई पहुंचे। वोट देने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि समाजवादी पार्टी अकेले सरकार बनाएगी। समाजवादी पार्टी को जनता का समर्थन और पूर्ण बहुमत मिलेगा। समाजवादी पार्टी ने विकास कार्य किये है और उनके दम पर ही दोबारा जीतेगी। अखिलेश यादव एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।

आपको बता दें कि मुलायम कई बार सपा-कांग्रेस के गठबंधन के फैसले का विरोध कर चुके है। पीएम मोदी के खुद को यूपी का गोद लिया बेटा बताने पर भी उन्होंने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जो बोलते है, वे ही जाने। उत्तर प्रदेश ने समाजवादी पार्टी को ही गोद लिया है। अब फिर से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि 11 मार्च को फैसला समाजवादी पार्टी के पक्ष में ही आएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें