28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

मधुमेह के रोगी खाए यह सलाद..

maxresdefault_57db867f1bd9b-2अगर आप के घर पर कोई मधुमेह रोगी है या फिर आप किसी दिन कुछ हलका खाने के मूड में हैं तो घर पर ही बनाइये यह कुकुंबर एंड स्‍प्राउट सैलेड. यह पोषण से भरा सैलेड काफी हेल्‍दी है और मधुमेह रोगी के लिये सबसे उत्‍तम भी. 

इस सलाद में आप अपने मन पसंद की कोई भी सब्‍जी डाल सकते हैं. आइये जानते हैं इन गर्मियों में मधुमेह रोगियों के लिये यह सलाद कैसे बनाया जा सकता है. 

सामग्री – 
50 एम एल दही 
50 ग्राम बीन्‍स स्‍प्राउट्स 
5 एमएल नींबू का रस 
50 ग्राम कटी पत्‍ता गोभी 
हरी धनिया – गार्निश करने के लिये
50 ग्राम बारीक गोल आकार में कटे खीरे 
5 ग्राम कटी हरी मिर्च 
नमक स्‍वादअनुसार 

विधि – 
एक बडे़ से कटोरे में, कटे हुए खीरे के पीस, पत्‍तागोभी, बींस स्‍प्राउट्स, हरी मिर्च और दही मिक्‍स करें. अब इसमें दही डाल कर चलाएं. ऊपर से नींबू का रस, नमक और मिर्च डालें. सब कुछ मिला कर फ्रिज में 1 घंटे के लिये रख दें. उसके बाद इसे सर्व करने से पहले इस पर हरी धनिया काट कर गार्निश करें.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें