नई दिल्ली, एजेंसी। कैमरुन की एक महिला ने ऐसे बच्चे को जन्म दिया जिसके शरीर के आधे अंग गायब थे। उसकी दोनो आंखें जूड़ी हुई थीं, जो सिर के ऊपर लगी हुई थीं। चेहरा सामान्य से ज्यादा बड़ा और भयंकर था। जिसे देखकर लोग डर गए।
उसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आने लगे लेकिन देखते ही लोग डर के दूर हो जा रहे थे। नर्स ने बताया कि ऐसा बच्चा उनके हॉस्पिटल में पहली बाऱ पैदा हुआ है। उस बच्चे की न आंखें थी ना ही मुंह और गुहा। नाभि के अंदर का सारा भाग बाहर निकला हुआ था। उसकी मां के लिए यह दर्दनाक था।
उस बच्चे का कान भी एक ही था और अपनी जगह से हिला हुआ था। लोगों ने उस बच्च को दैत्य का बच्चा बताया। हालांकि जन्म को कुछ मिनट बाद बच्चा मर गया। उसे सांस लेने में भी दिक्कते आ रही थीं।