28 C
Lucknow
Monday, December 30, 2024

महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगी मैरी कॉम, ये है बड़ी वजह



नई दिल्ली। पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम आज (शनिवार) से शुरू होने वाले एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भाग नहीं लेंगी। दरअसल मैरी कॉम अभी चोट से उबर रही हैं। इसीलिए मौजूदा एशियाई चैंपियन मैरी कॉम इस दूसरी चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेगीं हालांकि इसमें 300 से भी अधिक मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अनुसार यह सप्ताह भर तक चलने वाला टूर्नमेंट राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिए चयन ट्रायल भी होगा। आपको बता दें कि एल सरिता देवी और सरजूबाला देवी जैसी मुक्केबाज खिताब जीतने के साथ इस साल होने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगी।

विश्व युवा चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले अधिकतर मुक्केबाजों ने इस प्रतियोगिता के लिए अपना पंजीकरण करवाया है। महिला टीम के मुख्य कोच शिव सिंह और चयन पैनल के दो सीनियर सदस्य भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें