जमुनहा-श्रावस्ती
प्राप्तसूचना के आधार पर आंगन बाड़ी कार्यकत्रीयां बच्चों को मिलने वाला पौषिटक पोषाहार बेंच रहे हैं पशु पालने वाले ब्यकित पोषाहार कोखरीद कर जानवरों को खिलाते हैं केन्द्र सरकार की योजना के तहत आंगन बाड़ी कार्यकत्रियाेंबच्चों को देने के लिए मिलने वाला पौषिटक आहार जानवरों के आगे परोषा जारहा है क्या सच में हमारे देश में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शारीरिक रूप से विकास कर पाएगें उनके आगे आने वाले कल के लिए हम क्या दे रहे हैं नियमों की धजिजयां उड़ा रहे हैं ये आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता गण और सम्बनिधत अधिकरीगण आंगनबाडी केन्द्र के सुपरवाइजर से सम्पर्क करने केवास्ते फोन लगाने पर उनका फोन भी नहीं उठताहै।