28 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

मुख्य चुनाव आयुक्त की बैठक के बाद आज करेगे प्रेस कांफ्रेंस

लखनऊ । यूपी के विधानसभा में चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है, बता दे कि बुधवार को चुनाव के मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी सूबे की राजधानी लखनऊ पहुंचे थे। गुरुवार 9 फरवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के उत्तर प्रदेश के दौरे के चलते चुनाव तैयारियों का जायजा लेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त के गुरुवार के कार्यक्रम:

यूपी में विधानसभा चुनाव शुरू होने में कुछ ही समय बाकी है। जिसके तहत चुनाव आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी क्रम में चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी अपने दो दिवसीय दौरे के चलते लखनऊ पहुंचे थे। मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तर प्रदेश के दौरे के चलते कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। नसीम जैदी गुरुवार को अपने दौरे के चलते तीसरे और चौथे चरण से सम्बंधित अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

मंडलायुक्त के साथ बैठक:

मुख्य चुनाव आयुक्त गुरुवार को तीसरे और चौथे चरण के चुनाव के मद्देनजर सम्बंधित अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। जिसके तहत नसीम जैदी मंडलायुक्त के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में मंडलायुक्त, आईजी, डीएम, डीआईजी, एसएसपी, एसपी आदि शामिल होंगे।

5 बजे प्रेस कांफ्रेंस:

मुख्य चुनाव आयुक्त तीसरे और चौथे चरण के तहत अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के बाद शाम 5 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। यह प्रेस कांफ्रेंस योजना भवन में आयोजित की गयी जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें