28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

मुख्य मार्ग की चोक है नालियां ,सड़क में है गड्ढे व जलभराव ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,मनीष मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा , सीतापुर ।विकास क्षेत्र रामपुर मथुरा अंतर्गत कस्बा बहादुरगंज में मेन रोड की नालियां बज बजा रही हैं, गंदगी की भरमार है, सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे भी हैं कस्बे का यह मुख्य मार्ग है जो कि बाराबंकी जनपद से जोड़ता है इस रोड पर छोटे से लेकर बड़े वाहनों तक का आना जाना रहता है यहां पर परिवहन की बसें भी संचालित हैं मुख्य मार्ग की नालियां चोक होने से सड़क पर पानी भरता है व सभी के घरों में भी नाली का पानी पहुचता है गंदगी की भरमार होने से संक्रमण भी फैलता है राहगीरों को आवागमन में दिक्कतें भी होती है ।दीन मोहम्मद पुत्र सैफुद्दीन ग्रामीण के अनुसार कई वर्षों से नालियों का दुरुस्तीकरण नहीं कराया गया है जिससे सडक पर जलभराव होता है और नालियों का पानी घर में घुसता है।छोटे से बड़े तक हर किसी को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वसीम पुत्र शरीफ )इस कस्बे में कोई भी सफाई कर्मी नहीं आता है ।यहां की नालियां बज बजा रही है कस्बे में संक्रमण होने का डर है कमालुद्दीन पुत्र बदल ग्रामीण के अनुसार सड़क के गड्ढों में नालियों का पानी भर जाता है स्कूली छात्र छात्राओं को निकलने में बहुत परेशानी होती है आए दिन हादसे होते रहते हैं मुन्नन पुत्र जमालुद्दीन दुकानदार के अनुसार मुख्य मार्ग की नालिया चोक हैं सड़क पर जलभराव का दंश हैं दुकानदारों राहगीरों स्कूली छात्र छात्राओं सभी को निकलने में परेशानी होती है मन्ना पुत्र रहमतुल्ला ग्रामीण के अनुसार साफ सफाई के कोई इंतजाम नहीं है बनी नालियां कूड़ा कबाड़ से फट गई जिससे कस्बे में गंदगी व जलभराव की भरमार है जब इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी रामपुर मथुरा से जानकारी ली गई उन्होंने कहा मामले की जानकारी हुई है जांच कराकर उचित प्रबंध कराया जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें