नई दिल्ली, एजेंसी। आगामी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पार्टीशासित राज्यों के कामकाज की समीक्षा करेंगे। दरअसल बीते साल अगस्त महीने में पार्टीशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में पार्टी नेतृत्व ने जनकल्याणकारी योजनाओं को हर कीमत पर जमीन पर उतारने का निर्देश दिया था।
इसके अलावा पार्टीशासित राज्यों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को युद्घ स्तर पर लागू करने के लिए कहा गया था। बैठक में इसी सिलसिले में राज्यों के कामकाज की समीक्षा होगी। बैठक के लिए पार्टी नेतृत्व ने इन राज्यों से संबंधित रिपोर्ट पहले ही तैयार कर ली है। बैठक में गृह मंत्री, विदेश मंत्री, शहरी विकास मंत्री, परिवहन मंत्री के अलावा संगठन महासचिव रामलाल भी मौजूद रहेंगे।
यह बैठक इसी दिन बुलाई गई नीति आयोग की बैठक के बाद शाम छह बजे भाजपा मुख्यालय में शुरू होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और शाह अलग अलग मुख्यमंत्रियों को संबोधित करेंगे। खासतौर से पीएम मोदी की ओर से मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों को खास दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि अगले ही महीने मोदी सरकार के कार्यकाल का तीन साल पूरा होने वाला है। अभी से अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टी प्रधानमंत्री मोदी को गरीबों का मसीहा के तौर पर प्रस्तुत करने में जुटी है। इसके लिए खासतौर से गरीबों से जुड़ी दर्जनों योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।