दीपक ठाकुर:NOI।
मोहर्रम के मौके पर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तेदी के साथ अपने काम को अंजाम देने में लगा है।क्योंकि उत्तर प्रदेश की राजधानी के पुराने लखनऊ क्षेत्र में कई बार इस दौरान शांति भंग हो चुकी है लेकिन इस बार कुछ ऐसा ना हो और कोई भी खुद को असुरक्षित ना महसूस करे इसी बात को ध्यान में रखते हुए एसएसपी कलानिधि के निर्देश का पालन करते हुए एसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा बाइक से रूट मार्च निकाला गया जिसमें सौ से भी अधिक मोटर साइकिले थी।
ये रुट मार्च पुराने लखनऊ की हर गली से गुजरा जिसे देख लोग भी ये सोचने को विवश हो गए के इस बार भी मोहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से निपटा लिया जाएगा क्योंकि हमारे साथ इतना पुलिसबल है।
एसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में निकाले गए इस रूट मार्च से उपद्रवियों को ये भी एहसास ज़रूर हुआ होगा कि अगर उन्होंने शांतिभंग करने की कोई भी कोशिश की तो उनकी खैर नही होगी क्योंकि पुलिस पूरी तैयारी के साथ अपने काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए संकल्पित दिखाई दे रही है।