28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

युवकों ने दी गाली, बुजुर्ग महिला ने रोका तो कर दिया ये हाल

Image result for गोली मारी

नई दिल्ली, एजेंसी। एक मामूली सी बात पर 3 युवकों ने गाली गालौज की। जब 75 साल की बुजुर्ग महिला ने युवकों को गाली देने से रोका, तो युवकों महिला का ऐसा हाल कर दिया, जिसने वहां के लोगों में दहशत भर दी है। 75 साल की बुजुर्ग महिला का कसूर बस इतना था कि उसने युवकों को गाली देने से रोका ही था, तैश खाए युवकों ने बुजुर्ग की उम्र का लिहाज तक नहीं किया। और बुजुर्ग महिला पर एक के बाद एक तीन फायर झोंक दिए।

घटना हरियाणा के रेवाड़ी की है। जहां के आजाद नगर मोहल्ले में गाली-गलौज करने से मना करने पर तीन युवकों ने एक बुजुर्ग महिला को गोली मारकर घायल कर दिया। एक युवक कुछ देर पहले वृद्धा से मोहल्ले के ही एक शख्स का घर पूछकर गया था। परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले में स्कूटी सवार तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले को पुलिस पूर्व में आनंद नगर में हुई गोलीकांड की रंजिश से जोड़कर देख रही है।

आजाद चौक निवासी बसंती देवी (75) ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि रात में वह पति मामचंद सैनी के साथ घर पर थी। करीब 11 बजे किसी ने गेट खटखटाया। बाहर गेट पर एक युवक खड़ा दिखा। उससे मोहल्ले में ही रहने वाले एक शख्स के बारे में पूछा। घर बताने के बाद युवक चला गया।

कुछ देर बाद लौटकर की फायरिंग

Image result for गोली मारी

बसंती देवी के अनुसार रात में पहले आए युवक ने सड़क पर मौजूद एक अन्य शख्स से बात की। कुछ देर बाद वह दो अन्य युवकों के साथ स्कूटी पर आया। तीनों ने मोहल्ले के ही उस युवक का नाम लेकर बाहर आने को कहा। इसके बाद गाली गलौच शुरू कर दी। वृद्धा के अनुसार मना करने पर तीन युवकों में से एक ने एक के बाद एक कर तीन फायर झोंक दिए। इनमें से एक गोली बसंती देवी के हाथ में लगी। गोली चलाने के बाद तीनों मौके से फरार हो गए।

गोली चलने और घायल बसंती की आवाज सुनकर परिवार के सदस्यों ने उनको पहले ट्रामा सेंटर और बाद में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। आजाद नगर में कुछ दिन पहले भी एक घर पर फायरिंग हुई थी। बसंती देवी के अनुसार उनके परिवार का किसी से झगड़ा नहीं है। फायरिंग करने वाले भी मोहल्ले के किसी अन्य शख्स का नाम पूछ रहे थे। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है मौके पर जाकर खोल बरामद कर लिए हैं। बसंती देवी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें