नई दिल्ली, एजेंसी । पिछले वर्षो में अगर हम यूपी की बात करे तो वह बहुत बदहाली में रही है लेकिन जब से से यूपी में भाजपा सरकार आई है और योगी आदित्यनाथ जी सीएम बने है यूपी के हालतों में सुधार के आसार दिख रहे है| सीएम पद पर आते ही उन्होंने कई बड़े फैसले ही नहीं लिए बल्कि उन पर अमल भी किआ गया| विकास, अनुशासन एवं स्वक्षता को मूल उद्देश्य रखकर उन्होंने को यूपी एक बेहतर राज्य बनने की जो मुहीम चलाई है वह वास्तव में उनका एक सच्चे एवं अच्छे राज्यपालक होने का परिचय दे रहे है|
खबरों की मानें तो शिक्षा में बदलाव को लेकर योगी जी कई फैसले किये|अध्यापको की उपथिति के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी| उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग तथा उन्हें फ्री शिक्षा देने की बात कही| अत्यघिक नक़ल मामले से जुड़े हुए सेंटरो को उन्होंने ब्लैकलिस्टेड करने को कहा साथ ही ऐसे सरकारी अध्यापकों पर कार्यवाही करने को कहा जो प्राइवेट कोचिंग चलाते हो| समय को महत्व देते हुए उन्होंने 9 से 12 के छात्रों के लिए 80 प्रतिशत की हाजिरी अनिवार्य कर दी तथा सिलेबस, सत्र शुरू होने के 200 दिन के भीतर समाप्त करने का डेडलाइन भी निश्चित कर दिया| उनकी मुख्य रणनीति यूपी शिक्षा के पाठ्यक्रमों में NCERT पाठ्यक्रम लाने की है जो यूपी की शिक्षा को सुधारने में एक बड़ा कदम रहेगा|