हापुड़। देश में 3 तलाक को लेकर लोकसभा में बिला पास हो गया है और राज्यसभा में इसे पास कराने की कवायद चल रही है। केंद्र सरकार तीन तलाक के खिलाफ नियम लाने को प्रतिबद्ध है और इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन हालात ये हैं कि तीन तलाक को लेकर लोगों की मानसिकता बदलने का नाम ही नहीं ले रही है। इतनी सख्ती के बाद भी लोग तीन तलाक देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ट्रिपल तलाक का ताजा मामला यूपी के जनपद हापुड़ से सामने आया है। यहाँ सिटी कोतवाली क्षेत्र में जब महिला ने अपने पति से खर्चे के लिए रूपये मांगे तो उसे खर्चे के बदले पत्नी को तीन तलाक दे दिया।
मामला हापुड़ के सिटी कोतवाली इलाके का है। यहां महिला की शादी नदीम नाम के शख्स से 3 साल पहले हुई थी और पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ नदीम काफी सालों से मारपीट करता आ रहा था और दहेज के नाम पर बाइक,पैसे की मांग करता था। अभी एक महीने पहले पति नदीम महिला से मारपीट कर पत्नी को मायके में ही 3 तलाक बोलकर चला गया था। अब पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता का आरोप है कि नदीम ने कई दफा उसके बच्चे के साथ भी मारपीट की है। इस वजह से कई बार बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पीड़िता ने बच्चे के इलाज खर्चे के लिए रूपये भी मांगे थे लेकिन वह उसे खर्चा नहीं दिया बल्कि उल्टा तलाक देकर चला गया। पीड़िता आज थाने में न्याय के लिए पहुंची है। पुलिस ने मामला सामने आते है की तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच की जा रही है।