नई दिल्ली, एजेंसी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वार्षिक बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जिसके तहत मंगलवार 18 अप्रैल को बोर्ड परीक्षाओं का 23वां दिन है। जिसके तहत 23वें दिन इंटरमीडिएट की परीक्षा सुबह 7.30 बजे से शुरू हो चुकी है। वहीँ इंटरमीडिएट कक्षा की अगली परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। गौरतलब है कि, हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं।
परीक्षा प्रश्न-पत्र:
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् बोर्ड की परीक्षाओं की शुरूआत हो चुकी है। जिसके तहत मंगलवार को बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम का 23वां दिन है। इस दिन इंटरमीडिएट कक्षा के भूगोल विषय के प्रथम प्रश्न-पत्र की परीक्षा हो रही है। साथ ही कृषि पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान की परीक्षा भी शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही इंटरमीडिएट के फल एवं खाद्य संरक्षण के प्रथम प्रश्न-पत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी।