28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

ये है दुनिया की असली ‘बार्बी डॉल!

No plastic here! Real-life Barbie claims her doll-like features

नई दिल्ली, एजेंसी। आपने बहुत सारी बार्बी डॉल्स के बारे में सुना होगा और पढ़ा होगा लेकिन रूस की रहने वाली ये बार्बी रियल लाइफ की ‘बार्बी डॉल’ है। इसकी सादगी ने उसे डॉल की तरह बना दिया है जिसके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर्स हैं। उस बार्बी का नाम है यूलिया क्रिगर जो मात्र 20 साल की है। बिना सर्जरी और बिना मेकअप के ही वो इतनी खूबसूरत दिखती है कि किसी की भी आंखें खुली रह जाएंगी। यूलिया की आंखें गहरे नीले रंग की हैं और चेहरा चमकदार।

No plastic here! Real-life Barbie claims her doll-like features

हालांकि उसकी आंखों के बारे में लोग कहते हैं कि उसने लेंस लगाई है, लेकिन यूलिया का कहना है कि ये उनकी नेचुरल आंखें हैं, जो कि जन्म से ऐसी ही हैं। यूलिया के स्कूल के दिनों से ही उसके साथी बार्बी कहते थे।। लोगों का कहना था कि उसका चेहरा आम लोगों की तरह नहीं हैं। इसलिए लोगों ने उसे बार्बी कहना शुरू कर दिया था। उसकी तस्वीरें देख कर आप भी सोचेंगे कि उसने सर्जरी करा रखी है, लेकिन बिना किसी सर्जरी और बिना मेकअप की ये दुनिया की असली बार्बी डॉल है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें