28 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

ये होंगे बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार!

नई दिल्ली, एजेंसी । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के नतीजे आना शुरू हो गए है और लगातार ये नतीजे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आ रहे है। पूरी संभावना है कि भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बन जाए। यदि भाजपा की सरकार बनती है तो यह चेहरे ही भाजपा के सीएम पद के दावेदार होंगे।

स्वच्छ छवि का होगा सीएम :

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा बिना सीएम चेहरे के उतर हुई थी। वह लगातार कह रही थी कि यूपी चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा। इसका सीधा असर पड़ा और भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ दिखायी दे रहा है। अब भाजपा की सरकार बनती है तो सीधे तौर पर स्वच्छ और साफ़ छवि वाला चेहरा ही बीजेपी का सीएम फेस होगा।

बीजेपी का सीएम फेस रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर जैसा साफ़ छवि वाला होगा। साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह जैसा तेजतर्रार भी होगा जिसे सरकार चलाने में कोई दिक्कत न हो। हालाँकि चर्चा तो बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा के नाम की भी जोरों पर है। खैर जो भी हो, शाम होने तक पता चल ही जाएगा कि पूर्ण बहुमत से किसकी सरकार बनने जा रही है। इसके अलावा बीजेपी को बहुमत मिलने पर संसदीय बोर्ड की बैठक में तय किया जाएगा कि किसे सीएम बनाया जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें